क्षेत्राधिकारी ने की नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में काम्बिगं व पूछताछ

चन्दौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ जगतराम कनौजिया ने अतिरिक्त पुलिस,बल पीएसी तथा सीआरपीएफ संघ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में काम्बिगं व पूछताछ की गई आप को बतादे की क्षेत्राधिकारी नौगढ़ जगतराम कनौजिया ने पीएसी व सीआरपीएफ पुलिस बल के साथ आज नौगढ़ के जंगली इलाको काम्बिग तथा जंगलों में रहने वालों पूछताछ कर चेकिंग अभियान चलाया और राहगीरों,चरवाहों, गांव वालों से सूचनाएं अभिसूचनाएं संकलित करने के साथ ही चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण व स्थानीय थानें का नम्बर उपलब्ध कराते हुए संदिग्ध वस्तु व्यक्ति आदि के दिखने या जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने को कहा और सीओ नौगढ़ ने ये भी कहा अगर आप लोग ऐसे ब्यक्तियो की सूचना समय से देते है तो उसी प्रकार हम पुलिस फोर्स के साथ काम्बिंग समय-समय पर निरन्तर की जाती रहती है। आज हम लोग नौगढ़ के विभिन्न जगहों पर लोगो से हाल जाना जैसे जय मोहनी, पोस्ता, नरकटि, गहिलाबाबा, धौठवा आदि के जंगलों में काम्बिंग तथा क्षेत्रिय लोगों से वार्ता की गयी।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।