कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू, सीसीटीवी से रखी जा रही निगरानी, लखनऊ से हो रही मॉनिटरिंग

बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों का हिंदी का पेपर सुबह 8:30 बजे से आयोजित किया गया जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। जनपद के 125 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर तैनात हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सचल दस्तों की तैनाती की गई है। हाईस्कूल: 49,380 छात्र, जिनमें 27,803 छात्र और 21,576 छात्राएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट: 45,088 छात्र, जिनमें 26,012 छात्र और 19,076 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। एक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा है। बरेली सेंट्रल जेल में 31 कैदी भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल मे पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 45,698 छात्र शामिल हुए। 3,527 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा भी आयोजित की गई। इसमें 99 पंजीकृत छात्रों में से 90 ने परीक्षा दी, जबकि 9 छात्र नहीं आए। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी और साहित्यिक हिंदी की परीक्षा हुई। इनमें से 37,796 छात्र परीक्षा में बैठे और 2,475 छात्र अनुपस्थित रहे। लखनऊ से भी परीक्षा की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने नकल करने या कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। निरीक्षण टीम में डायट फरीदपुर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। किसी भी केंद्र पर नकल का कोई मामला सामने नही आया। दोनों पालियों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *