बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उमस भरी गर्मी के कारण आम आदमी परेशान हो गया है, लेकिन अभी भी बारिश के आसार नजर नही आ रहे। लोगों को राहत देने के लिए कस्बे के कई स्थानों पर व्यापारियों ने मीठे पानी की छबील लगाई है। गर्मी का आलम यह है कि घरों में अब नल का पानी भी गर्म होने लगा है। ज्यादातर लोग टैंक में भरे पानी पर आश्रित हैं। इसी तरह सड़कों से गुजरने वाले लोगों के लिए भी ठंडा पानी नहीं मिल पाता। ऐसे लोगों की प्यास बुझाने व बारिश की कामना के साथ नगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सब्जी मंडी जामा मस्जिद के पास राजेंद्र ज्वेलर्स दुकान के सामने साप्ताहिक बाजार मे राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। सर्राफा व्यापारी पुत्र राहुल गुप्ता ने बताया कि गर्मी में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत पिलाया जा रहा है। शरबत वितरण मे सहयोग करने वालों में जतिन गुप्ता, रिशीष सिंह उर्फ निक्कू, विशेष सिंह, प्रिंस रस्तोगी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, रोहित कोरी, यश अग्रवाल आदि लोगों का सहयोग रहा। उधर दूसरी तरफ कस्बे की मेन बाजार मे अजय ट्रेडर्स के मालिक अखिलेश अग्रवाल और गौरी शंकर ज्वेलर्स के मालिक विकास अग्रवाल ने भी गर्मी से राहत दिलाने के लिए ग्रामीणों व कस्बे वासियों को लोगों को मीठा शरबत वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजकपूर गुप्ता, अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला, रिंकू अग्रवाल, सतीश गुप्ता, विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि लोगों का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव