पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल में तहसील लैंसडाउन के राजस्व पुलिस क्षेत्र अंतर्गत गुमखाल-सिलोगी-लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग के स्थान सिलोगी से 4- 5 किलोमीटर आगे, रिंगाल पानी(ग्राम बन्नी) के निकट एक मारूति वैन न0- UA 07N 5456, जिसमें 9 व्यक्ति सवार थे सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 09 व्यक्तियों में से तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दुर्घटना में घायल 6 लोगो को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , चैलूसैन में भर्ती कराया गया । राजस्व पुलिस द्वारा मृतकों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उक्त दुर्घटना में मृतकों का विवरण निम्नवत है-
1-संगली देवी उम्र लगभग 75 वर्ष पत्नी श्री कुंदन लाल निवासी ग्राम बन्नी, पट्टी मल्लाढांगू तहसील लैंसडाउन ।
2-अंकित उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र श्री बृजमोहन निवासी उपरोक्त।
3- कुमारी खुशी उम्र लगभग 4 वर्ष पुत्री धनवीर सिंह निवासी उपरोक्।
घायल-
1-सुभद्रा देवी उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी श्री मोहन लाल निवासी ग्राम बन्नी पट्टी मल्ला ढांगू तहसील लैंसडाउन
2-ममता देवी उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी धनवीर निवासी उपरोक्त
3- संजय कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र श्री शंभू प्रसाद निवासी ग्राम खैंडूरी पट्टी मल्ला ढांगू, तहसील लैंसडाउन
4-कुमारी शिवानी उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्री श्री दिनेश चंद्र निवासी ग्राम बन्नी पट्टी मल्ला ढांगू तहसील लैंसडाउन
5-श्री मोहनलाल उम्र लगभग 63 वर्ष पुत्र श्री कुंदन लाल निवासी उपरोक्त
6:- एक 3 माह की लड़की नाम अज्ञात पुत्री श्री धनवीर सिंह निवासी उपरोक्।
ज्ञात हुआ है कि उक्त घटना में घायल ममता देवी उपरोक्त की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण में मृत्यु हो गई है।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल