बरेली। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य के वार्षिक निरीक्षण के लिए इज्जतनगर थाने को शादी के मंडप की तरह सजाया गया। भव्य साज-सज्जा और सफाई देखकर एसएसपी प्रसन्न हुए। हालांकि, निरीक्षण के दौरान दो चौकी इंचार्जों की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए। एसएसपी ने रजिस्टर आठ का भौतिक सत्यापन किया। जिसमें अहलादपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई और बेरियर-2 चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह की लापरवाही उजागर हुई। दोनों ने रजिस्टर के कालम फोन पर बात करके भर दिए लेकिन गांव जाकर सत्यापन नही किया। जब एसएसपी ने गांव के हिस्ट्रीशीटरों से संबंधित जानकारी मांगी, तो वे उत्तर नही दे सके। इसके बाद दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय ने अभिलेखों के रखरखाव से लेकर साफ सफाई का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसे एसएसपी ने सराहा। बेहतर कार्य के लिए सिपाही सर्वेश को दो हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उनकी बीट बुक और जवाब संतोषजनक पाए गए। निरीक्षण के दौरान थाने मे जलभराव की समस्या पाई गई। एसएसपी ने एसपी सिटी मानुष पारीक को निर्देश दिया कि सिविल इंजीनियर से परामर्श लेकर इसे ठीक किया जाए। पुराने भवनों को गिराकर नए निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है। थाने मे बन रही नई बैरक की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए एसएसपी ने एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण निरीक्षण के दौरान सलामी नही दी गई। एसएसपी ने पहले ही निर्देश जारी किए थे। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी देवेंद्र कुमार समेत अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव