खीरी-: धौरहरा सासंद श्रीमती रेखा अरूण वर्मा जी अपने लोकसभा क्षेत्र की कस्ता विधानसभा की गैस एजेंसियों
क्रमशःकस्ता,बेहजम,नीमगाँव पर पहुंच कर ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जवला दिवस के शुभ अवसर पात्र महिलाओं को रसोई गैस के सिलेंडर वितरण किए एवं मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्व बताया इस मौके पर प्रमुख मितौली श्री राजीव वर्मा,प्रमुख बेहजम श्री अनिल वर्मा,श्रीमती पुष्प सिंह जी, श्री स्वयंप्रकाश अवस्थी मन्डल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र,संजय दिक्षित,जिला मंत्री संतोष कुमारी, मनोज वर्मा ,मंगूलाला मौर्य रंजीत सिंह,पंकज वर्मा,उमाशकर पान्डे,राधेश्याम, कन्हैयालाल बाजपेई,अजय, उमाशकर राठौर,छोटू शुक्ल, आदि प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!
अनुराग पटेल ,लखीमपुर खीरी