2 रुपये न देने की सजा: दबंग ने किशोर पर फेंकी खौलती चाय

बहराइच – जिला अस्पताल परिसर के बाहर चाय का स्टाल लगाने वाले एक दबंग ने दो रुपये कम देने पर 16 वर्षीय अनुसूचित जाति के किशोर पर खौलती चाय उड़ेल दी, जिससे किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, रिसिया थाना क्षेत्र गांव मटेरा जमालुद्दीन जोत निवासी 16 वर्षीय अनुसूचित जाति के किशोरध्रुव कुमार अपने पड़ोसी के बच्चे को देखने जिला अस्पताल आया था. ध्रुव चाय खरीदने जिला अस्पताल के गेट पर स्थित एक दुकान पर गया था, जहां उसने चाय खरीदी और प्लास्टिक के चार गिलास मांगे. दुकानदार ने गिलास के चार रूपये अलग से मांगे, जबकि ध्रुव का कहना था कि चार गिलास दो रुपये में मिलता है. इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. पीड़ित अनुसूचित जाति के किशोर ध्रुव ने बताया कि दुकानदार ने अपने साथियों के साथ उसको मारा-पीटा. जब तीमारदार, जिसके बच्चे को देखने ध्रुव अस्पताल आया था ने बीच-बचाव किया तो चाय विक्रेता ने खौलती चाय का भगौना मेरे ऊपर फेंक दिया.
तीमारदार बिहारीलाल ने बताया कि चाय विक्रेता ने ध्रुव को जान से मारने की नियत से खौलती चाय उसके सिर पर फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह सिर पर चाय गिरने से बचा लिया, जिसमें उनका हाथ भी झुलस गया. ध्रुव के गर्दन, पीठ इत्यादि में खौलती चाय गिर जाने से वह बुरी तरह झुलस गया।
डॉ शिवम मिश्रा ने बताया कि किशोर खतरे से बाहर है, लेकिन 35 से 40 प्रतिशत तक झुलस गया है. तत्काल उपचार शुरू कर देने से उसकी हालत में सुधार हो रहा है. ध्रुव की तहरीर पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. घटना को लेकर आम मरीजों में दहशत का माहौल है।

– बहराइच से आशीष कुमार मौर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।