स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई डकैती म में पुलिस को मिली कामयाबी: पांच अपराधी गिरफ्तार

बिहार: समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर स्थित स्वर्ण व्यवसाई के यहां हुई डकैती मामले में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी और लुटे गये समानो की बरामदगी हुई है। बतादे की समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने डकैती मामले को लेकर प्रेस वार्ता में बताया की गठित एस आई टी के सदस्य नरेश पासवान दलसिंहसराय थानाध्यक्ष, मधुरेन्द्र किशोर कल्याणपुर थानाध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह उजियारपुर थानाध्यक्ष, अमित कुमार सरायरंजन थानाध्यक्ष और अमजद अली बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा तकनीकी सी सी टी वी फुटेज के आधार पर अनुसंधान कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी न० बी आर 31 पी ए- 3407 को -चालक राजेश पटेल पिता सरदानंद पटेल टाउन हाई स्कूल के पास नखास चौक थाना नगर जिला वैशाली से गरफ्तार किया गया, उसीके निशानदेही पर घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी, मो० कलीम पिता अब्दुल मन्नान ग्राम मीठापुर सब्जीमंडी के पास थाना जक्कनपुर जिला पटना से (99,000) निन्यानवे हजार रु० के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर, शशि कुमार ठाकुर पिता श्याम ठाकुर ग्राम काली स्थान थाना मटिहानी जिला बेगुसराय, विक्रम ठाकुर पिता गौरी शंकर ठाकुर ग्राम मुरादपुर थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर, और लुटे गये जेवरात खरीदने / गलाने वाले व्यवसायी सन्नी कुमार पिता कन्हैया लाल ग्राम विद्याधारा वार्ड नं०-6 थाना नगर जिला खगड़िया से गिरफ्तार किया गया। वहीँ इन अपराधियो के पास से कांड में लुटे गये चाँदी (3.750) तीन किलो सात सौ पचास ग्राम, सोना (74) चौहत्तर ग्राम गले अवस्था मे और नगद (75) पचहत्तर हजार रु० के साथ पांच मोबाइल भी बरामद किया गया।।

रिपोर्टर: अशुतोष कुमार सिंह, व्यूरोचीफ- समस्ततिपुर, बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।