वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार मुबारक अली का निधन

सीतापुर- ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार मुबारक अली का आज लखनऊ स्थित केजीएमयू में असामयिक निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। बिसवां के रहने वाले मुबारक अली पत्रकारिता जगत में अपना विशिष्ट स्थान रखते थे। वे कई दशकों से पत्रकारिता के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता प्रदान करने का काम कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता को उन्होंने एक नया आयाम देते हुए कई युवा पत्रकारों को इस क्षेत्र में स्थापित होने में उन्होंने महती भूमिका भी निभाई| अपने लंबे पत्रकारीय जीवन में उन्होंने कई अखबारों को अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें स्वतंत्र भारत, निशान, अवधनामा जैसे कई अख़बार प्रमुख हैं। वर्तमान में वो स्पष्ट आवाज़ के बिसवां प्रतिनिधि के तौर कार्य कर रहे थे।

स्व० मुबारक अली (फाइल फोटो)

मुबारक अली के निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई इस दुखद ख़बर को सुनकर स्तब्ध रह गया।
श्री मुबारक अली के निधन पर मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्र, महामंत्री सिराज अहमद, कोषाध्यक्ष रामकिशोर यादव, नरेश मिश्र, एसपी जायसवाल, हिलाल अख़्तर, राहुल मिश्र, अशोक यादव, राजीव दिवाकर, अलमास अंसारी, क़ाज़ी जामी, अब्बास, आलोक यादव सहित वरिष्ठ पत्रकार एम सलाहुद्दीन, ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, हिमांशु सिंह, सूरज राय, शहाब वहीद, संजीव मिश्र पूनम, शैलेंद्र यादव, वहाजुद्दीन गौरी, शत्रुहन तिवारी, विनोद यादव, आनंद तिवारी, महेंद्र अग्रवाल, आशीष मिश्र, रविंद्र तिवारी के साथ तमाम पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।