व्यापारी से लूट का हुआ खुलासा, सात चढ़े पुलिस के हत्थे

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कस्बे में बारह दिन पहले मेन बाजार में हुई लूट में पुलिस और क्राइम ब्रांच, एसओजी की संयुक्त की टीम ने कस्बे के ब्यापारी के घर हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में हरदोई शाहजहांपुर के दो बदमाशों समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर 46 हजार नगद सहित सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। एसएसपी ने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट का पर्दाफाश किया है। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के व्यापारी वाह कारोबारी गोविंद गुप्ता के घर चार जुलाई की शाम को बदमाश घुस रहे थे और बदमाशों ने कहा कि आपका बेटा बड़े भाई की बेटी को अगवा कर कर लाया है। हम उसे ढूंढने आए हैं। इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाकर दूसरे कमरे से सोने चांदी के जेवर समेत 20 लाख की ज्वेलरी और नकदी लूट ली थी। लूट की सूचना पर पुलिस ने उसी दिन से तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी ने शैलेश कृष्ण पांडे ने बताया कि थाना पुलिस एसओजी व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली अग्रास एएनए रोड पर सात अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटे गए रुपयों में से 46000 रुपए व सोने चांदी के आभूषण, 2 मोबाइल फोन तीन अवैध तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 7 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो चाकू व घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी बरामद की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने व्यापारी के किराएदार अजीम ने बताया कि शब्बीर व सूरज के साथ मिलकर योजना बनाई। घटना के एक दिन पहले व्यापारी के घर की रेकी कराई गई। चार जुलाई को व्यापारी के घर घटना का अंजाम दे दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम सूरज उर्फ सौरभ दीक्षित पुत्र राजीव दीक्षित, गौतम शुक्ला उर्फ अन्नू पुत्र कमल किशोर गुप्ता निवासी ग्राम उदरनपुर शाहबाद हरदोई, अजीम पुत्र रईस अहमद निवासी भोले नगर फतेहगंज पश्चिमी, मकसूद अहमद उर्फ पप्पू पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला बाजार सदर खा थाना किला, कबीर पुत्र रज्जा पठान निवासी नवादा चक चुंगी पुराना शहर थाना बारादरी, रुपेश पांडे पुत्र राकेश पांडे निवासी ग्राम ददरौल थाना कांठ शाहजहांपुर, पुष्पराज उर्फ गब्बर पुत्र प्रभुदयाल भोजी निवासी ददरौल थाना कांठ शाहजहांपुर बताया। इस दौरान घटना के खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रकिरण मय टीम, प्रभारी सर्विलांस जावेद खान मय टीम, उप निरीक्षक फतेहसिंह सर्विलांस, उप निरीक्षक अब्बास हैदर, गिरीश जोशी एसओजी की टीम रही। घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए से पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।