टीचर हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार:प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने कस्बा शीशगढ़ के गांव सहोड़ा में स्थित कुंवर ढांकन लाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता चर्चित अवधेश हत्याकांड में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बयानों को दर्ज कर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गयी। आरोपी पत्नी ने खुद को पाक साफ बताते हुए प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर की रात थाना इज्जतनगर के कर्मचारी नगर मे कुंवर ढक्कन लाल इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रहे अवधेश सिंह की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उनके शव को गाड़ी में रखकर फिरोजाबाद जिले के एक खेत में दफना दिया और पहचान छुपाने के लिए तेजाब से शव को विकृत कर दिया था। इस मामले में टीचर अवधेश की मां अन्नपूर्णा ने थाना इज्जत नगर में बेटे की पत्नी विनीता सिंह, उसकी बहन ज्योति सिंह, भाई प्रदीप जादौन, पिता अनिल फौजी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। फिरोजाबाद पुलिस ने चोरी के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह चीकू को गिरफ्तार किया था। चीकू ने बरेली में अवधेश सिंह की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। इसके बाद हत्या में हिस्ट्रीशीटर व उसके दोस्त एटा का रहने वाला पप्पू जाटव और भोला को भी नामजद किया गया था। हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह फिरोजाबाद जेल में बंद है। पप्पू जाटव को पिछले रविवार को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब शुक्रवार सुबह को पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी विनीता सिंह को गिरफ्तार किया है। थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर केके वर्मा, कर्मचारी नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार, महिला दरोगा रीता तेवतिया समेत पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पति अवधेश सिंह की दोस्ती आगरा के रहने वाले अंकित से थी। अंकित से 4 महीने पहले ही उसके प्रेम संबंध हो गए थे। अंकित ने हीं अवधेश को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी। 12 अक्टूबर को हत्या करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन अंकित ने अपने दोस्तों को बुलाकर हत्या करा दी। इसकी जानकारी उसे नहीं थी। डर की वजह किसी को इसके बारे में नहीं बताया। हालांकि पुलिस उसके बयानों पर यकीन नहीं हो रहा है। उससे और कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके सभी बयान वीडियो रिकॉर्ड किये गए। इसी के साथ टीचर हत्याकांड में शामिल उनकी साली ज्योति सिंह, साले प्रदीप जादौन, ससुर अनिल फौजी, विनीता सिंह का प्रेमी आगरा का रहने वाला अंकित और भोला सिंह अभी फरार चल रहे हैं। सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रदेश से बाहर भी लगातार दबिश दे रही हैं लेकिन उनका पता नहीं लगा है सभी के खिलाफ गुरुवार को सीजीएम कोर्ट बरेली ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। थाना इज्जतनगर पुलिस फिरोजाबाद जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह उर्फ चीकू को लाने के लिए कोर्ट में बी वारंट दाखिल किया था लेकिन फिरोजाबाद में चुनाव के चलते सीजेएम कोर्ट में उसकी सुनवाई नहीं हो पाई। थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर केके वर्मा ने दोबारा शुक्रवार को रिमाइंडर भेजा है। पुलिस शुक्रवार की देर रात तक हिस्ट्रीशीटर चीकू को फिरोजाबाद से बरेली ला सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।