गो तस्करों ने पुलिस को किया रौंदने की कोशिश, भाग रहे तीन तस्करों को पकड़ा

फरीदपुर, बरेली। योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी गो तस्‍करी रुक नहीं पा रही है। थाना फरीदपुर क्षेत्र मे वध के लिए ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं से भरे कैंटर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की। पुलिस टीम ने कई किलोमीटर पीछा करके कैंटर को पकड़ लिया। कैंटर में छटपटा रहे 13 गोवंश पशु बरामद किये गये। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य तस्कर फरार हो गए। तस्कर गोवंशीय पशु मेरठ में वध के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ जानलेवा हमले एवं पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार रात पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। कोतवाल सुरेंद्र पचौरी को सूचना मिली कि लखनऊ की ओर से कैंटर में गोवंशीय पशुओं को लेकर तस्कर मेरठ ले जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कैंटर को रोकने की कोशिश की। तभी तस्करों ने गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने कई किलोमीटर तक तस्करों का पीछा करके पकड़ा। पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लेकर गोवंशीय पशुओं को बाहर निकाला। इलाज के बाद बरामद पशुओं को किसानों को सुपुर्द किया गया। कैंटर से पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम मेरठ के किठोर निवासी नौशाद पुत्र शमशाद, मेरठ के किठोर के बहरोला के अब्दुल कलाम पुत्र शेर मोहम्मद, मेरठ के मुंडाली के दिसौरा के इस्लाम पुत्र हाजी अशरफ अली बताए। तस्करों ने बताया कि छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़कर कैंटर में भरा था। उन्हें मेरठ में वध के लिए ले जा रहे थे। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी, उप निरीक्षक मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश तिवारी, कांस्टेबल अरविंद बालियान, कपिल कुमार आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।