सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों से भरी बस पलटी, एक की मौत

मिर्जामुराद – मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा बार्डर के पास सोमवार को तड़के करीब तीन बजे इलाहाबाद से वाराणसी आ रही सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से भरी अनुबंधित रोडवेज बस पलट गई। हादसे में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई और करीब 21 घायल हो गए। घायलों को आनन फानन विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में अधिकतर इलाहाबाद के निवासी हैं।
कछवां रोड बिहड़ा बार्डर के पास एनएच दो पर बन रहे फ्लाईओवर के चलते डायवर्जन लागू किया गया है। इसी डायवर्जन पर ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस पलट गई। बस में उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने आ रहे अभ्यर्थी सवार थे। हादसे में अभ्यर्थी मो.अकील (28 वर्ष) पुत्र मो. इस्लाम निवासी इलाहाबाद की मौत हो गई। उसका शव कबीरचौरा अस्पताल मर्चरी में है। इसके अलावा 21 लोग घायल हुए। घायल अभ्यर्थीयों का इलाज पीएचसी जक्खिनी, सीएचसी कछवां, निजी अस्पताल, ट्रामा सेंटर बीएचयू, एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा ले जाया गया। घायलों में शाकिर हुसैन 22 वर्ष निवासी इलाहाबाद, दीपक यादव 20 वर्ष निवासी आजमगढ़, मनीष 24 वर्ष निवासी आजमगढ़, स्वप्निल, बृजेश शर्मा, प्रतीक विश्वकर्मा 24 वर्ष रामपुर शाहगंज जौनपुर, सौरभ राय 22 वर्ष मंझनपुर कौशांबी, इनकी बहन अनन्या राय 20 वर्ष। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला। सुबह कई यात्री अपना सामान जरूरी कागजात खोजने बस में आए लेकिन मिला नहीं। एसएसपी के पीआरओ के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन घायल उपचार कराकर चले गए। घायलों में स्वप्निल सहित दो की हालत गंभीर बताई गई। दोनों का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।