सरकार ने नही बनायी सड़क तो मंत्री ने खुद परिवार सहित फावड़ा उठा लिया

वाराणसी- लो कललो बात अपनी ही सरकार की आलोचनाओं के लिये हमेशा चर्चा में रहने वाले यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज कल अपने घर के सामने फावड़ा लेकर सड़क बनाने में व्यस्त हैं।साफ बात कहने में पीछे न रहने वाले मंत्री के बेटे की शादी है और उसमें देश व प्रदेशभर से गणमान्य लोग शामिल होने आने वाले हैं।मंत्री के वाराणसी स्थित सिंधोर पैतृक गांव फतेहपुर (खोंदा) वाले मकान के सामने सड़क की स्थिति ठीक नही है।जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।मंत्री का आरोप है कि पिछले छःमाह से अफसरों से सड़क बनाने की गुहार लगा रहा हूँ लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।इसलिए मैंने खुद अपने परिवार को साथ लेकर सड़क बनाने का फैसला किया और मेरा पूरा परिवार मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क बनाने में जुटा हुआ है।सिर पर मुरेठा बांध और हाथों में फावड़ा लिये परिवार समेत अपने वाराणसी के सिंधोरा स्‍थित पैतृक गांव फतेहपुर (खोंदा) वाले मकान के सामने सड़क बनाने में मंत्री ओम प्रकाश राजभर पूरे कुनबे के साथ सड़क समतल करते नज़र आए।मंत्री के बेटे डॉ अरविंद राजभर की हाल ही में शादी हुई है और 24 जून रविवार को बनारस उनके पैतृक आवास पर बहुभोज का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में भाजपा नेताओं जिसमें बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह सहित प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सहित प्रदेश के तमाम कैबिनेट और राज्‍य मंत्रियों के आने की संभावना है। मंत्री के घर के सामने सड़क ना होने के चलते पूरा राजभर कुनबा अब हाथों में फरसा-कुदाल थामे सड़क निर्माण में जुटा हुआ है।कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पुत्र राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया लखनऊ से लेकर वाराणसी तक सैकड़ों बार संबंधित विभाग को सड़क निर्माण के लिये बोला गया लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के चलते अब ओम प्रकाश राजभर ने खुद फावड़ा उठा लिया है।अरुण राजभर राष्ट्रीय महासचिव की मानें तो जब एक कैबिनेट मंत्री के घर के सामने रोड का ये हाल है तो आम जनता का क्‍या हाल होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।फिलहाल मंत्री अपने हाथों में फावड़ा लिये अपने परिवारी जनों और पटिदारों के साथ सड़क के समतली करण अभियान में जुटे हुए हैं।यह हाल बाबा योगी के राज में बाकी तो ऊपर वाला ही मालिक है बहुत पहले हमारे एक विधायक ने प्रश्न करने पर कहा कि आपके जनपद को कौन सा मंत्री देख रहा है तो विधायक ने तपाक से जवाब दिया कि क्या तुम्हे लग रहा कि इस जनपद को कोई देख रहा इसे तो ऊपर वाला ही देख रहा है यही हाल बाबा की कयादत में चल रही सरकार में हो रहा है।कोई कुछ सुनने को तैयार नही ब्यूरोक्रेसी अपनी हटधर्मिता से काम कर रही है जिससे जनता में भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है।

-सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।