शिवराज सिंह के कार्यकाल मे विकास की नई गाथा लिखता प्रदेश: पीएम मोदी

मध्यप्रदेश/ राजगढ़ – ये मेरा सौभाग्य है कि मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण और 3 जल योजनाओं के शिलान्यास का अवसर मिला। इसमें परिश्रम करने वाले हर व्यक्ति को प्रणाम करता हूँ । गर्मी हो या बरसात, राष्ट्र निर्माण के जिस पुनीत कार्य में मेरे श्रमिक भाई-जुटे हैं, मैं उन्हें नमन करता हूं। इन परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करना तो महज औपचारिकता है, असली लोकार्पण तो आपके पसीने और श्रम से हो चुका है। अब राजगढ़ जिला पुरानी पहचान छोड़कर “आकांक्षी जिला” के रूप में चयनित हुआ है। इस जिले को विकास के नए युग में ले जाएंगे ।सरकार आने वाले समय में इन जिलों के सभी गांवों में उज्जला योजना, सौभाग्य योजना, जनधन योजना , इंद्रधनुष योजना को लागू किया जाए। यह काम पहले भी हो सकता था। पहले की सरकार को किसी ने रोका नहीं था, पर यह हमारा र्दुभाग्य है। उन लोगों ने आपकी मेहनत पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने कभी देश के सार्मथ्य पर विश्वास नहीं किया। एक वक्त था जब मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था। कांग्रेस के नेता सरकार में बैठकर बस अपनी जय-जयकार करवाते रहते थे। भाजपा की सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश विकास की राह पर बढ़ा है। आपने शिवराजजी को पद दिया है, लेकिन वे एक सेवक की तरह काम करते हैं।शिवराज के शासन में मध्यप्रदेश ने विकास की एक नई गाथा लिखने का काम किया है। यह बात आज राजगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने कही।

-गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।