दोनो बेटों की वजह से फिर चर्चा में आये मुख्तार अंसारी

ग़ाज़ीपुर। अपने दोनों बेटों की वजह से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं। मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी ने निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है। दिल्ली में आयोजित 300मीटर बिग बोर राइफल जूनियर शूटिंग टूर्नामेंट में छोटे बेटे उमर अंसारी ने 600 में से 561 अंक प्राप्त करके राष्ट्रीय शूटिंग टीम में क्वालीफाई किया और देश में पांचवां स्थान प्राप्त किया वही बड़े बेटे बसपा नेता अब्बास अंसारी ने बिग बोर राइफल राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिये 600 में 520 अंक लाकर राष्ट्रीय टीम के लिये क्वालीफाई कर लिये। अब्बास अंसारी लगातार तीसरे साल राष्ट्रीय टीम के लिये क्वालीफाई हुए जबकि उमर अंसारी ने पहली बार में ही राष्ट्रीय टीम में क्वालीफाई हो गये। इस समाचार को सुनने के बाद अंसारी परिवार के सदस्यों व समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मऊ और घोसी कार्यालयऔर गाजीपुर में बसपा समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गयी। इस मौके पर अब्बास अंसारी के प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल ने दोनों भाइयों ने गाजीपुर मऊ के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश का l गौरव बढ़ाया है ये हम सबके गौरव की बात है। उक्त मौके पर एम एस मुजाहिद, अमीर फैसल, उदय पटेल, इसहाक खान, राजेश राम, सोनू अंसारी, रिजवान खान,शाहिद लारी एवं ललित कुमार अकेला मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।