त्रिदिवसीय लोक कल्याण मेले का विधायक पंकज सिंह ने किया उद्घाटन

गौतम बुद्ध नगर- उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद गौतम बुद्ध नगर के गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में त्रिदिवसीय लोक कल्याण मेले का उद्घाटन पंकज सिंह विधायक नोएडा के द्वारा किया गया। मेले में समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर भी योजनाओं की जानकारी दी गई।

लोक कल्याण मेले में मुख्य अतिथि के रुप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए नोएडा विधानसभा क्षेत्र विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार के द्वारा 1 वर्ष में विकास कार्यक्रमों की झड़ी लगा कर 1 साल नई मिसाल कायम की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उनका लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लोक कल्याण मेलों का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभ पहुंचाने का कार्य जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में किया गया है। आयोजित महत्वपूर्ण मेले में विधायक के द्वारा सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के तहत 28 लाभार्थियों को कुल 3045250 की स्वीकृति राशि प्रदान की गई । वृद्धावस्था पेंशन के 65 स्वीकृति पत्र, निराश्रित महिला पेंशन के 15 स्वीकृत पत्र, दिव्यांग पेंशन के 15 स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को ₹55000 प्रति लाभार्थी की दर से 165000 की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार 35 श्रमिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कृषि विभाग द्वारा एक कृषक को सोलर पंप और 4 कृषकों को कृषि यंत्रों की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, और 10 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 11 लाभार्थियों को रोजगार के ऑफर लेटर और 27 लाभार्थियों को ड्रेस वितरित की गई। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत 20 लाभार्थियों को कनेक्शन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार की योजनाओं में पूर्ण पारदर्शिता लाकर सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने का बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम विभाग के अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं के संबंध में जन सामान्य को अवगत कराया गया। इस महत्वपूर्ण मेले में सूचना निदेशालय के माध्यम से भेजी गई LED वैन के द्वारा शो करते हुए आम नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। सूचना विभाग के द्वारा इस अवसर पर 1 साल नई मिसाल पुस्तिका का वितरण भी किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह के द्वारा किया गया। आयोजित लोक कल्याण मेले में सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों द्वारा उपस्थित होकर अपने स्वीकृति पत्र प्राप्त किए गए। ज्ञातव्य हो कि लोक कल्याण मेले का आयोजन गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज बिसरख में 3 दिन तक संचालित रहेगा और सरकार की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को इस मेले के अंतर्गत लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत ए के सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सोनी, परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिंह, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा लोक कल्याण मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।