अभी तक नही मिली है पेंशन की राशि: लाभार्थियों ने किया पंचायत में प्रदर्शन

बिहार/मझौलिया- गुरुवार के दिन प्रखण्ड क्षेत्र के बरवां सेमराघाट पंचायत में वंचित बृद्धा पेंशन धारकों ने रोष पूर्वक प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था की पंचायत सचिव द्वारा नगद भुगतान किया जाता था उस समय सहजता पूर्वक पेंशन की राशी प्राप्त हो जाती थी।जब से विभाग द्वारा बैंकों में खाता खोलवाया गया तब खाता में बृद्धा पेंशन की राशी नही आती है।कई एकबार विभाग व बैंकों का चक्कर काटने के बावजूद भी अभीतक बृद्धा पेंशन की राशी नही आयी है।इसी को लेकर पंचायत में रोष पूर्वक प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन करने वालों में मनबोध मियां, आसमा खातून, शेख खैर, शम्सतबरेज, मो. ईसा, नुरजनत खातून, उमदन खातून, सबिला खातून, सुगिया देवी, साजिद अंसारी, बहादुर साह आदि शामिल थे।इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया संदीप कुमार गिरी ने बताया की पंचायत के बहुत से पेंशधारियों का खाता में नाम गलत होने के चलते बृद्धा पेंशन की राशी नही आ रही थी लेकिन बहुत लोगों का सुधार कराया गया है कुछ लोगों बाकी है उनका भी सुधार करवा जायेगा।इस बाबत बीडीओ गरूदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।