मजबूरी का गठबंधन ज्यादा समय नहीं चलेगा!स्वामी प्रसाद मौर्य

गाजीपुर-कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन बेमेल गठबंधन है। मजबूरियों में बना गठबंधन ज्यारदे दिन तक नही चलता। सोमवार को राही मोटेल में पत्रकारों से रुबरु होते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा के मुखिया यह समझ चुके है कि हमारा राजनीतिक हैशियत खत्म हो गयी है। अपना वजूद बचाने के लिए दोनों ने गठबंधन किया है। कुछ दिनों बाद यह गठबंधन खत्म हो जायेगा। उन्होेने कहा कि संकल्पम पत्र के माध्यहम से योगी जी के नेतृत्वा में 86 लाख किसानों का कर्जा माफ, 27 लाख मैट्रिक टन गेहूं व 45 लाख मैट्रिक टन धान सरकारी एजेंसियों ने खरीदा। गन्नाि किसानों का 27 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। चीनी मिल मालिकों को 14 दिनों को अंदर गन्नेक का भुगतान करने का आदेश दिया गया। आलू किसानों को लाभकारी मूल्यं देने के लिए समिति का गठन किया गया। प्रदेश में एंटी रोमियो, एंटी भू-माफिया व बड़े अपराधियों को एंकाउंटर कर प्रदेश में अमन-चैन स्था पित करने का प्रयास किया जा रहा है। यूपी समि‍ट के जरीये 4.78 लाख करोड़ रुपये का उद्योगिक प्रस्तादव मिला है। इसके जरीये 33 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर विधायक सुनीता सिंह, उत्तदर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन लिमिटेड के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा, भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश अकेला, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थें।
-जौनपुर से प्रदीप दुवे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।