परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को शहादत दिवस पर किया याद

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दस सितम्बर धरती मां के सपूत परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर उनको याद किया गया। एक जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के ग्राम धामुपुर में जन्मे वीर अब्दुल हमीद की शहादत को हर कोई जानता है 10 सितंबर 1965 को भारत पाकिस्तान युद्ध में पंजाब के जिला तरनतारन के खेमकरण मे वीर अब्दुल हमीद ने 7 पाकिस्तानी टैंक तहस नहस कर अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर कर दिए थे। उनकी शहादत को देश के लोग याद करते है। युवा पीढ़ी को इनसे शिक्षा लेनी चाहिए एडवोकेट इमरान अंसारी ने शहादत दिवस पर वीर अब्दुल हमीद को याद करते हुए कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले धरती मां के सपूत से हम लोगे को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट इमरान अंसारी के अलावा डॉक्टर गयास अहमद, आफताब आलम, ,प्रेमपाल गंगवार, असद अंसारी, अमान अजहरी, सरदार अंसारी, फैजुल अंसारी, मयंक सिंह, आकिब सकलैनी, सुरेश गंगवार आदि लोगों ने उनको याद किया। साथ ही युवा पीढ़ी से वीर अब्दुल हमीद से प्रेरणा लेने की अपील की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *