मुज़फ्फरनगर- सावधान! जागो ग्राहक जागो, इलेक्ट्रॉनिक वजन काँटों में चिप लगा किया जा रहा है वजन कम।पुलिस ने दो शातिरों को पकड़ किया खुलासा इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी किये बरामद।
इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा में रिमोर्ट से वजन कम करके बाजारों में सफ्लाई करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि मुख्य आरोपी सहित अभी भी कई आरोपी फरार है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने ऐसे गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को रुपये 10 हजार के इनाम देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रिमोर्ट डिवाईस से इलेक्ट्रॉनिक काँटों के वजन कम- ज्यादा करते थे। जनपद में पहला इस तरह का अनोखा काम पकड़ा गया है।पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने डिवाईस कैसे कार्य करती है यह भी जानकारी दी।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में सिविल लाइन पुलिस,
क्राइम ब्रांच टीम एवं विधिक बाट नाप तोल टीम की संयुक्त टीमो ने अवैध रूप से इलेक्ट्रॉनिक कांटो में चिप लगाकर रिमोट से संचालित वजन कम तोलने के लिए बनाए जा रहें व उनको तैयार करने के लिए चलाई जा रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुज़फ्फरनगर क्राइम ब्रांच व थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी व उनकी टीम ने एक ऐसा शानदार गूडवर्क कर आमजन मानस को लूटने वाले दुकानदारो से बचाने का काम किया है वहीं क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस की लगातार सफलताओं से पुलिस महकमे में पुलिस का मनोबल भी बढ़ा है ।
प्रेस वार्ता में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एस पी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से इलेक्ट्रॉनिक कांटो में चिप लगाकर रिमोट से संचालित वजन कम तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे बनाए जा रहे है ।आज क्राइम ब्रांच व थाना सिविल लाइन पुलिस ने साथ मिलकर अंसारी रोड पर ए टी इंटरप्राइजेज की दुकान पर दबिश देकर दो आरोपियों गौरव पुत्र विजेंदर सिंह निवासी अमित विहार कूकड़ा थाना नई मंडी तो वही दूसरे आरोपी इनाम पुत्र नानू निवासी मिमलाना रोड थाना शहर कोतवाली
मुजफ्फरनगर को दुकान से ही गिरफ्तार किया तो वही इनका एक साथी भागने में सफल रहा है ।क्राइम ब्रांच व सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई छोटे बड़े धर्म कांटे चिप लगा एंव रिमोट भी बरामद किए है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर विधिक माप तोल विधान वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति को साथ लेकर अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री को सील कर दिया है। जबकि पकड़े गए आरोपियों का एक साथी भागने में सफल रहा जिसका नाम आदेश ठाकुर ग्राम बिरालसी हाल पता कच्ची सड़क बर्फ खाने वाली गली थाना सिविल लाइन बताया गया है जो कि मुख्य आरोपी बताया जा रहा है ।
पुलिस के द्वारा गुड वर्क बरामद किए गए सामान में एक धर्मकांटा बनाने के लिए लोड सेल व 6 गाटर,
धर्मकांटा बनाने के लिए लोड सेल व गाडर,चिप व रिमोट, चार कांटे मय चिप व रिमोट,एक धर्मकांटा मय चिप 3 में रिमोट आदि पुलिस ने बरामद किया है ।माप तौल विभाग क्राइम ब्रांच एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आम जनमानस को इनके पकड़े जाने कुछ तो राहत मिलेगी ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह