9 माह में भी जीवित प्रमाण पत्र न मिल पाने से भुखमरी की कगार पर पहुंचे सेवानिवृत अध्यापक दर्शन सिंह

पौड़ी गढ़वाल – जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत रिखणीखाल प्रखंड मे बसा ग्राम रजबौ मल्ला निवासी अस्सी वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक श्री दर्शन सिंह गुसाई पुत्र स्वरगीय बचे सिंह गुसाई विगत आठ नौ महीने से जीवित प्रमाणपत्र न देने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है।इनका पेंशन का बचत खाता उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कोटडीसैण मे स्थित है लेकिन ये वृद्ध कोटडीसैण से ठीक नब्बे डिग्री की खड़ी चढाई पर पाच किलोमीटर दूर पहाडी मै अपनी पत्नी के साथ रहते है।इनका इकलौता बेटा जो गढ़वाल राइफल्स मे सूबेदार के पद पर उरी सेक्टर जम्मू-कश्मीर मे अग्रिम चौकी पर देश की चौकसी मे तैनात है।ये वृद्ध घुटनो के दर्द से पीड़ित है चलने-फिरने मे असमर्थ व असहाय है।अब रही बात यातायात की ये गांव सन् 2006 से सड़क की मांग कर रहा है।तथा सड़क का शिलान्यास समारोह भी हो गया है
लेकिन अभी तक सड़क के अभाव मे दम तोड रहा है
ऐसे ही समय गुजरता व कटता जा रहा है।ईस कारण ये जीवित प्रमाणपत्र नही दे सके।और पेंशन से वंचित है।इनकी पेंशन बन्द हो गई है।अब इस सोशल मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से अनुरोध है की इनकी पेंशन अविलंब चालू कर व जीवित प्रमाणपत्र जमा करने का उचित प्रबंध करे।अधिकतर लोग यातायात सुविधा अस्पताल शिक्षा संचार नेटवर्क न होने के कारण पलायन हो रहै है।सरकार कहती है हमने हर गाँव सड़क सै जोड दिया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और वया करती है।जब इन वृद्ध से बातचीत की गयी तो वे भावुक हो गये और कहने लगे अगर सड़क होती तो ये दिन नही देखने पडते।इनके बातो मे निराशा के भाव साफ झलक रहे थे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।