8 दिनों से लगातार बारिश होने से लोगों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

आजमगढ़- जिला मुख्यालय से सटा हुआ हथिया गांव भीषण बाढ़ की चपेट में है जिसका खामियाजा इस गांव के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें कि विगत 8 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण तमसा नदी का पानी आ जाने के कारण इस गांव में जलभराव हुआ है और गांव के सारे घर पानी से डूब गए हैं जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हथिया गांव की रहने वाली सुमित्रा देवी का कहना है कि जिस तरह से लगातार बारिश हुई वह तमसा नदी में पानी आ रहा है उसके कारण हम लोगों को अपने घरों से निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम लोगों की गृहस्थी चौपट हो गई है घर से दूर बाहर हम लोग रहने को मजबूर हुए हैं अभी तक हम लोगों की समस्याओं पर न तो प्रशासन ने साझा लिया है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने। इस बारे में रूदल सोनकर का कहना है कि लगातार 8 दिन बारिश होने के कारण पूरे गांव में पानी भर गया है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है प्रशासन से कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि लगभग 7000 की आबादी वाला हथिया गांव बाढ़ की चपेट में है इस गांव की सुधि न तो अधिकारियों ने ली है और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने जिस गांव के लोगों के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।