48 लाख कि अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी- वाराणसी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत रोहनियां पुलिस ने 48 लाख के अवैध शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
बता दें कि रोहनियां पुलिस को मुखबिर की सूचना पर लठिया चौराहे से घेराबंदी कर लाल रंग की डीसीएम ट्रक आती हुई दिखाई दिया वही मुखबिर की इशारे पर जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया लेकिन घेरा बन्दी कर उसे लठिया चौराहे पकड़ लिया गया जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 446 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ तथा एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया गया जिसका अनुमानित कीमत 48 लाख बताएं गया है।।
जिसमें इंपीरियल ब्लू ऑथेंटिक ग्रेन व्हिस्की 750ml जो कि कुल 23 पेटी तथा 375 में व्हिस्की 35 पेटी वह 180ml व्हिस्की 35 पेटी और 750ml व्हिस्की 16 पेटी ब्लू ब्लेजर रिजर्व व्हिस्की 180ml 195 पेटी कसीनो प्राइड व्हिस्की 180ml 49 पेटी हावर्ड्स 5000 स्ट्रांग बियर 500ml कुल 93 पेटी मिले जो कुल मिलाकर 446 पेटी अवैध शराब बरामद किया।
कड़ाई से पूछताछ होने पर दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम निरपाल सिंह पुत्र नानक चंद पवनड्री थाना चांदपुर जनपद बुलंदशहर बताया दूसरा तस्कर विनोद कुमार पुत्र मलखान सिंह पवनड्री थाना चांदपुर
जनपद बुलंदशहर बताया। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।