3 वर्षो से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार: हिमाचल प्रदेश से पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई- 3 वर्षो से फरार चल रहा 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार हुआ जिसे पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है ।थाना बेनीगंज पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व अवैध फैक्ट्री बनाने का सामान भी बरामद किया ।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने 3 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया अपराधी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया वांछित अपराधी शिवनंदन गोस्वामी पुत्र सियाराम गोस्वामी निवासी भुजिया संभाली थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल व प्रभारी निरीक्षक बेहटा गोकुल राकेश कुमार आनंद उप निरीक्षक सूरजपाल कांस्टेबल इरफान राहुल कुमार वर्मा सत्य प्रकाश व पुलिस टीम के साथ बुटीक दुकान कंडाघाट बाजार जिला सोलन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा थाना बेनीगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश में जनपद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री व अवैध शस्त्र बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह प्रभावी चौकी राज्यपाल उप निरीक्षक रमेश सिंह पुलिस बल के साथ दो अभियुक्तों दुलारे रैदास पुत्र स्वर्गीय माखन वेदास व राम कुमार लोहार पुत्र स्वर्गीय राम लोटन को अवैध लोगों का निर्माण करते तथा बड़ी तादाद में अवैध शास्त्रों बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों की जानकारी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया के सामने दी इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजंय सिंह, सीओ अखिलेश राजन व सीओ हरियावां शैलेंद्र सिंह राठौर मौजूद रहे।

रिपोर्ट आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।