3 दिन बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ एटीएम से मिल सकेंगे नोट, दिन में दो बार लोड होंगे एटीएम

बरेली। दीपावली सहित कई त्‍योहार हैं, ऐसे में लोग बैंकों से लेनदेन भी खूब करते हैं। त्‍योहारों से भरे इस महीने में कई दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। ग्राहकों को इन छुट्टियों को देखते हुए बैंक का काम निपटा लेना चाहिए। वैसे बैंक के बंद रहने के बाद भी शहर से लेकर देहात के सभी बैंकों के एटीएम से लेनदेन होता रहेगा। बैंकों ने इसके लिए तैयारी भी की है। बैंक भले ही बंद रहेंगे। उनसे जुड़े एटीएम में कैश की किल्‍लत नहीं रहेगी। क्योंकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी एटीएम में दो बार नकदी रखी जाएगी ताकि बैंक उपभोक्ताओं को एटीएम से बैलेंस वापस न लौटना पड़े। लीड बैंक मैनेजर मदन मोहन प्रसाद का कहना है कि गुरुवार से दीपावली का पर्व शुरू हो गया है। जिसके चलते एटीएम से नकदी आहरण करने वालों की संख्या कुछ अधिक हो जाती है। जिसकी वजह से एटीएम से नकदी जल्द खत्म हो जाती है। जिसकी वजह से अधिकांश बैंक उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ता है। दूसरी ओर आनलाइन बैंकिंग और मोबाइल एप के जरिए भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू रहेगी। ऐसे में बैंक के बंद होने का बहुत अधिक असर नहीं पड़ेगा। फिर भी बहुत से लोग जो बैंक में जाकर कैश की लेनदेन करते हैं, उन्‍हें बैंक की बंदी से परेशानी हो सकती है। लीड बैंक मैनेजर मदन मोहन प्रसाद का कहना है कि अब बैंक उपभोक्ताओं को एटीएम से बगैर नकदी पर वापस नहीं लौटना पड़ेगा क्योंकि शहरी क्षेत्र के कुतुबखाना, सिविल लाइंस, राजेंद्रनगर, कैंट, जंक्शन, सेटेलाइट, कर्मचारी नगर, बड़ा बाज़ार, नरियावल सहित ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश एटीएम में दिन में दो बार नकदी रखी जाएगी। नगदी रखने के लिए अतिरिक्त रूप से वाहन भी लगाए जाएंगे जो अवकाश के दिनों में एटीएम में नकदी रखने का काम करेंगे।
इस तारीख को बंद रहेंगे बैंक
14 नवंबर- दीपावली।
15- रविवार साप्‍ताहिक अवकाश।
16- भाईदूज व चित्रगुप्‍त जयंती।
22- रविवार साप्‍ताहिक अवकाश।
28- महीने का चौथा शनिवार।
29 -रविवार साप्‍ताहिक अवकाश।
30- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।