27 जिलों से होकर हरदोई की राजघाट पहुंचने वाली गंगा यात्रा की तैयारियां जोरों पर

*आज 30 जनवरी को राजघाट पहुंचेगी गंगा यात्रा सरकार की योजनाओं को लेकर राजघाट पर सभी तैयारियां पूरी

हरदोई – केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार गंगा को लेकर काफी गंभीर है इसी के चलते 27 जिलों से गुजर कर हरदोई के राजघाट पहुंचने वाली गंगा यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है गंगा के किनारे आज 30 जनवरी को गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियों को अमली जामा पहना दिया है हरदोई के बिलग्राम तहसील क्षेत्र के राजघाट पर गंगा यात्रा आज 30 जनवरी को पहुंचने है इसके लिए तमाम तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली है आज हरदोई के राजघाट में यह यात्रा पहुंची है जिसमें कई वीआईपी मौजूद रहेंगे जिला अधिकारी के द्वारा शासन की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं को दर्शाने के लिए यहां पर एक बड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है जिला प्रशासन पूरी तरीके से उसे जमीन पर उतारने के लिए रात दिन एक कर लगा हुआ है

तस्वीरों में यह हरदोई का राजघाट है जहां पर 270 से होकर हरदोई के बिलग्राम तहसील क्षेत्र के राजघाट पहुंचने वाली गंगा यात्रा की समस्त तैयारियां पूरी की जा चुकी है प्रशासन लगातार 24 घंटे मेहनत करके उन्हें जमीनी रूप से पूरी करने में लगा हुआ है बताते चलें कि हरदोई के राजघाट में पांच नदियों का मिलन होता है ऐसे में हरदोई के राजघाट पर होने वाली गंगा यात्रा और आरती को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है जिसके तहत हरदोई के तमाम स्वयंसेवी संगठन राजनीतिक लोग और जिला प्रशासन इसे अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ है तस्वीरों में देख सकते हैं लगातार गंगा के किनारे तमाम तैयारियां की जा रही हैं जिला प्रशासन सूचना विभाग प्रदेश की सरकार की तरफ से तमाम योजनाओं को गंगा के 2 किलोमीटर में आने वाले गांवों में जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने तमाम खाका खींच रखा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी दर्शाने का प्रयास यहां पर किया जा रहा है समस्त विभागों के लोग यहां पर अपनी अपनी योजनाओं का प्रदर्शन करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं कल होने वाली गंगा यात्रा की आरती को लेकर लोगों में काफी जोश देखा जा रहा है कई बड़े बीजेपी नेताओं का कल राजघाट पर होना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है और इसके लिए जिला प्रशासन समस्त तैयारियों में लगा हुआ है गंगा को अविरल निर्मल स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन स्वयंसेवी संगठन और राजनीतिक लोग लगे हुए हैं बताते चलें कि गंगा के किनारे विधानसभा में पढ़ती हैं जिनमें बिलग्राम और शामिल है इनके यहां पर रात्रि में विश्राम करेंगे और लोगों को अपनी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें बताएंगे कि सरकार के द्वारा दी जा रही योजना क्या है सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

– आशीष सिंह, हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।