21 से शिक्षामित्र सरकार को याद दिलाएंगे संकल्प पत्र का वादा

बरेली। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र एक बार फिर से बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे है। प्रदेश कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 21 जून से शिक्षामित्र भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक, सांसदों को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विधानसभा 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र को याद दिलाएंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि 21 जून से 28 जून 21 तक बरेली के सभी शिक्षामित्र भारतीय जनता पार्टी के विधायक, सांसद को क्रमवार ज्ञापन देगे। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2017 के विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों से किया हुआ वादा याद दिलाने तथा शिक्षामित्रों को 12 माह का मानदेय देते हुए स्थायीकरण किया जाए। शिक्षामित्र भाइयों बहनों के साथ सम्मानित पदाधिकारियों से अपील है कि सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के महामंत्री कुमुद केशव पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार, संरक्षक विनीत चौबे, भगवान सिंह यादव, विजय चौहान, अरविंद गंगवार, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, हेत सिंह यादव, सत्यम गंगवार, आसिम हुसैन, सज्जाद अंसारी, हरीश, राजेश गंगवार आदि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।