Breaking News

203 जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न:9 मुस्लिम जोड़ो का कराया गया निकाह

पीलीभीत- सांसद एवं मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती मेनका संजय गांधी मुख्य अतिथि की उपस्थिति में मण्डी परिसर पीलीभीत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर मंत्री महोदया द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 203 जोडो का सामूहिक विवाह सम्पन्न करते हुये, उन्होंने वर एवं वधू का आर्शीवाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जनपद में आयोजित इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहली बार 09 मुस्लिम जोडो कन्या का भी सामूहिक निकाह सम्पन्न कराया गया, जिसमें सईदा संग इसरार, गुलस्तारा संग आसिफ खां, फरजाना संग नसरूददीन, जैबून निशा संग जावेद आदि जोड़ो का सामूहिक निकाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंत्री जी द्वारा सामूहिक कार्यक्रम में सभी कन्याओं को सिंगार का सामान भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी वर कन्याओं को उनके इस पावन पत्रित दिन पर एक एक फलदार वृक्ष प्रदान करते हुये कहा कि यह अपने दम्पिति जीवन का पहला उपहार समझकर अपने घर के आंगन पर में वृक्ष का रोपण करें यादि घर में जगह न हो तो गोमती उद्गम स्थल के किनारे वृक्ष का रोपण करें और साथ ही साथ सभी कन्याऐं वृक्ष को नियमित देखभाल करने के लिये भी प्रेरित किया। महोदय द्वारा इस अवसर पर श्लोक पढ़कर नव दम्पियों को आर्शीवाद देते हुये उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पंजीकृत व प्रतिभागी परिवारों को नकद रूप में 20000 रू0 व एफ0डी0 के रूप में 10000 हजार रूपये प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम को 17 सेक्टर में बांट कर प्रत्येक सेक्टर पर सेक्टर मजिस्टेट की तैनाती की गई तथा 04 जोनल मजिस्ट्रेटो को देखरेख हेतु नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वी0के0भागवत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *