2.84 करोड़ के सोने की बिस्किटों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद पीडीडीयू नगर से जंक्शन से राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) वाराणसी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी जहां 12 नवम्बर को पीडीडीयू जंक्शन से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12505 ट्रेन के बी 1 एसी कोच से डीआरआई टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है मौक़े 7.3 किलो की 44 सोने की बिस्किट बरामद की। बरामद सोने की कीमत लगभग दो करोड़ 84 लाख रुपये बताई गयी। तस्कर सोने को गुवाहाटी से कानपुर ले जा रहे थे।बतादे की 12 नवम्बर को सुबह डीआरआई की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति गुवाहाटी से विदेशी सोना लेकर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद डीआरआई टीम जंक्शन पर पहुंच गई। जिसकी भनक जीआरपी को भी नही लगी सुबह ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो अधिकारियों ने बी-1 के एसी कोच के यात्रियों की तलाशी शुरू कर दोनो व्यक्तियों को धर दबोचा दिनों की तलासी ली गई तो दोनो तस्कर अपनी जीन्स पैंट में सोने को छुपा कर रखे थे मौके से बरामद सोना जब्त कर लिया गया और दोनों तस्करों को वाराणसी पूछताछ के लिए ले जाया गया।दोनो तस्कर मणिपुर (लीलांग) के रहने वाले है वही जंक्शन से करोड़ों की सोना बरामद होने की चर्चा पूरे दिन होती रही।

रंधा सिंह चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।