13 मार्च के बाद पुरकाजी थाने का होगा पूरा इलाज- राकेश टिकैत

रुड़की- पुरकाजी में विकलांगो के हक की लड़ाई लड़ने पर भाकियू सलाहकार पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी के खिलाफ डॉक्टर की तरफ से मुकदमा लिखे जाने से भाकियू में जबरदस्त आक्रोश है विकलांगो को हक़ दिलाकर भाकियू ने एक बड़ी जीत समाज मे हासिल की थी वहीं पुरकाजी अस्पताल डॉक्टर की तरफ से सरकारी कार्य मे बाधा का मुदकमा चेयरमैन फ़ारूक़ी ओर आंदोलनकारियों के खिलाफ लिखा गया भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि प्रशासन में हिम्मत है तो गिरफ्तारी करके दिखाए ओर 13 मार्च को दिल्ली प्रदर्शन के बाद पुरकाजी थाने का इलाज ऐसा किया जाएगा कि सब याद करेंगे विकलांगो को लेकर राकेश टिकैत खुद बैठेंगे पुरकाजी थाने पर। वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि भाकियू चेयरमैन ने हक की लड़ाई के लिये आवाज़ उठाई है मुकदमो से आवाज़ नही दबाई जाएगी झूठा मुकदमा लिखवाने वाले डॉक्टर को गधे पर बैठाकर ज़िले में घुमाया जायेगा और झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ थाने पर होगा आंदोलन । थाने में भुस भरा जायेगा। वहीं ज़हीर फ़ारूक़ी एडवोकेट का कहना है कि मुकदमे तो आंदोलनकारियों के गहने हैं विकलांगो के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूं प्रशासन करे गिरफ्तारी।
(रिपोर्ट -फिरोज अहमद रूङकी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *