वाराणसीं/जंसा-सेवापुरी विकास खण्ड के हरिहरपुर स्थित बाबू जगन प्रसाद बैजनाथ उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय मे हो रही परीक्षा मे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब डिआइओएस ओमप्रकाश राय अपनी टीम संग नकल विहीन परीक्षा हेतु जाँच करने को पहुँचे।जहाँ गाइड खोलकर नकल कराया जा रहा था जहाँ नौ छात्रों को नकल करते जाँच अधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा।वही नकल करा रहे शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी ज्ञात हो की आज संस्कृत से सम्बंध पूर्व मध्यमा प्रथम अनिवार्य संस्कृत व्याकरण की परीक्षा चल रही थी।वही जाँच अधिकारी ने बताया की नकल करने वालो की सूची जिले स्तर पर भेज दिया गया है वही एक तरफ जहाँ सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने को तत्पर्य है वही दूसरी तरफ कई परीक्षा केन्द्र ऐसे है जो सुविधा शुल्क लेकर धड़ल्ले से नकल कराने मे जुटी है।फोटो*
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा