11केबी पावर का तार टूट कर गिरने से 17भैंसों सहित एक पड़रे की हुई मौके पर मौत

*म्रतक पड़ी भैंसों की देख कर मालिकों की निकली चीख
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा/ दमोह – आज सुबह लगभग दस बजे के करीब सर्रा ग्राम में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें लगभग 18 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी लगने पर मवेशियों के मालिक मौके पर पहुंचे और म्रतकहालत में पड़े मवेशियों को देखकर चीखना चिलाना शुरू कर दिया सूचना पर विधुत विभाग में बिजली तो बंद कर दी लेकिन जब तक सभी मवेशियों की मौत हो चुकी थी म्रतक मवेशियों की यदि कीमत आकि जाये तो लगभग दस लाख से ज्यादा के मवेशी है जिनकी केबिल का तार टूट कर गिरने से मौत हुई है
—————————————-
*मवेशियों से ही चलता था कई परिवार के लोगों का घर*
—————————————-
सर्रा ग्राम में केबिल का तार गिरने से जिन लोगों की भैसों की मौत हुई हैं उनमें अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनका रोजगार उन्हीं भैंसों के माध्यम से चलता था जिनकी आज तार गिरने से मौत हो गई है तार गिरने से जिन लोगों के मवेशियों की मौत हुई है उनमें गोपाल कुर्मी हल्केभाई बसोरी बबलू परसुख भगवान दास खिलान दीना ओमकार धर्मदास आनरी की एक एक भैंस की मौत हुई है इसके अलावा नंदराम बसोरी भगवान दास बाबूलाल की घटना में दो दो भैसों की मौत हुई है जिनका म्रतक हालत में कई लोग तो मूर्छित भी हो गई क्योंकि उनके रोजगार का जो जरिया था आज बिजली की केबिल गिरने से खत्म हो गया है
—————————————-
*विधुत मंडल की लापरवाही से हुआ है यह हादसा*
—————————————-
सर्रा ग्राम में ग्यारह केबी का तार टूट कर गिरने से जो हादसा हुआ है उसके लिए ग्राम के लोग विधुत मंडल की लापरवाही बता रहे हैं मवेशी मालिकों ने बताया जहां ये हादसा हुआ है वह जगह ग्राम से कुछ ही दूरी पर है अच्छा हुआ कि कोई आदमी मौजूद नहीं था लेकिन इसमें साफ तौर पर विधुत मंडल की गलती कहेंगे उन्होंने बताया की सर्रा से निकलने वाली केबल चालीस वर्ष पहले डाली गई थी जिसका आज तक मेंटिनेंस नहीं हुआ तार लूज पड़ गया है पहले भी हादसे हुये है लेकिन इतना बड़ा हादसा पहली बार हुआ है जिसमें चौदह लोगों के मवेशियों की एक साथ मौत हुई है
—————————————-
*सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी*
—————————————-
सर्रा में हुई घटना की सूचना ग्राम के लोगों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ तारादेही पुलिस को दी सूचना मिलते ही तेन्दूखेड़ा एसडीएम कुमार सत्यम तहसीलदार गगन विसेन तारादेही थाना प्रभारी नरेंद्र सींग घटना स्थल पर पहुंचे जहां पटवारी जगदीश मेमार ने मौके पर पंचनामा तैयार किया तहसीलदार गगन विसेन ने बताया की घटना बिजली तार गिरने से हुई है जिसकी कागजी कार्यवाही मौके पर पहुचकर कर ली है जो भी सहायता होगी शीध्र प्रदान की जाएगी।

विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/ दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।