होली के पर्व पर माहौल खराब करने का प्रयास: घर के बाहर खड़े बच्चे को पत्थर मारकर किया घायल

बरेली – होली के पर्व पर माहौल खराब करने का प्रयास घर के बाहर खड़े बच्चे के पत्थर मारकर करा घायल जमाते रज़ा मुस्तफा के पदाधिकारी नें परिजनों के साथ मिलकर उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली में कराया एडमिट अनस की मां रुखसाना ने थाना किला बरेली में लिखित में शिकायत की।

ममला गड़ी चाैकी बरेली का है लाेग शांतिपुर तरीके से होली खेले रहे थे बच्चा घर के बाहर खड़ा था रंग डालने पर कहां सुनी हुई बात पत्थर चलने तक आ गई एक पत्थर अनस के सर पर लगा जिससे अनस के सर में गंभीर चोट आई उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली में एडमिट करना पड़ा अनस के सर में घाव होने के कारण टांके लगना पड़े़ होली के दिन लोग एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं देते हैं हाेली के पर्व पर काे कुछ लोगों द्वारा होली पर माैहल खराबर करने की प्रयास किया गया बरेली प्रशासन द्वारा कडी़ सुरक्षा व्यवस्था हाेने के बाद भी असामाजिक तत्व कोई ना कोई घटना अंजाम देने की कोशिश करते हैं बरेली पुलिस प्रशासन की सतर्कता बरतने सें बरेली का माैहल खराब होने से बचा जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान को पीड़ित परिवार ने बताया हमारा बच्चा घर के दरवाजे पर खड़ा था उस पर कुछ लोग रंग डालने लगे जिस का हमारी तरफ से विरोध करा गया विरोध करने पर शराब के नशे में
दूत सभी लोग, हमलावर हो गए।
आगे बताते चले थाना किला के अंतर्गत आने वाली गड़ी चौकी में मुस्लिम पक्ष के बच्चे के उपर रंग डालने का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया पथराव में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिस के माथे पर दस टांके लगे हैं टांके लगने के बाद उसे बच्चे के सर से खून आ रहा है इस पर मोइन खान नें क्षेत्र अधिकारी किला से बात की क्षेत्राधिकार किला उचित कार्रवाई करने आश्वासन दिया।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।