हेल्थ केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

बिहार/मझौलिया- पश्चिम चंपारण वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर विधायक ने किया मां जानकी सत्यम क्रिटिकल हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन । हेल्थ केयर सेंटर के शुभारंभ पर उमड़ी मरीजों की भीड़ । सोमवार को मां जानकी सत्यम क्रिटिकल हेल्थ केयर सेंटर मझौलिया का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन मोहन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया। तदुपरांत उन्होंने कहा कि मरीजों और गरीबों की सेवा सच्ची मानव सेवा है । उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सही सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है । अगर हेल्थ केयर सेंटर नहीं रहे तो मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी तथा जान जोखिम में पड़ जाएगा । उन्होंने कहा कि आज के दौर में भागदौड़ की जिंदगी आदमी और स्वच्छता की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है । वही गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उनको सच्चाई इलाज नहीं मिल रहा है ।समय पर इलाज नहीं होने से उनको काल के गाल में समा ना पड़ रहा है। विधायक श्री तिवारी ने इस हेल्थ केयर के चिकित्सकों सहायक और प्रबंधक को साधुवाद देते हुए कहा कि सच्चे रूप में इमानदारी पूर्वक मरीजों की सेवा करें । इलाज करें क्योंकि गरीब और बेसहारों में ही भगवान का वास होता है। और डॉक्टर को दूसरे भगवान का भी दर्जा दिया गया है । प्रबंधक प्रदीप कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि इस हेल्थकेयर सेंटर में 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी इसमें डॉक्टर शबनम खातून स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार जनरल फिजिशियन एवं सर्जन डॉ मुजीब खान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस कुमार यादव जनरल फिजीशियन डॉ अमरेंद्र कुमार मैक्सो फे सील सर्जन डॉ रंजीत कुमार जनरल फिजीशियन तथा डॉक्टर एस के मंडल दंत रोग विशेषज्ञ मरीजों का इलाज करेंगे। जिसमें सहायक के तौर पर लाला टूना यादव ,आकाश कुमार, नीतीश कुमार, मुस्तफा आलम, रीता देवी, सुनीता देवी मरीजों की देखभाल में रहेंगी । उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि यहां पर अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी नेबुलाइजर सक्शन मशीन एक्सरे आरसीटी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। डॉ एस के यादव ने बताया कि यहां पर बच्चादानी, एपेंडिस, हर्निया ,हाइड्रोसील, नसबंदी ,सिजेरियन आदि की सर्जरी की जाएगी शुभारंभ अवसर पर 500 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई। डॉक्टर मुजीब खान ने बताया कि गरीब मरीजों के लिए बी पी एल के आधार पर निशुल्क इलाज किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मरीजों के स्वास्थ्य जांच में डॉ मुजीब खान ने उपस्थित मरीजों को हृदय रोग संबंधी जानकारी देते हुए उनसे बचाव का उपाय भी बताया । इस अवसर पर लालबाबू चौरसिया, मदन पंडित ,अमोद कुमार ,सुमन कुमार पांडे ,आकाश कुमार, पंकज कुमार ,मुन्ना कुमार, तेज प्रकाश प्रसाद, संदीप कुमार, मुन्ना कुमार, हरिंदर प्रसाद आदि गणमान्य उपस्थित थे शुभ आरंभ के समय हुए पूजन में व्यवस्थापक प्रदीप कुमार के पिता सुरेश प्रसाद व माता शामिल थे । पंडित मिथिलेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन समारोह संपन्न कराया।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।