हाथ में झाड़ू पकड़ व फोटो खिचवाने से नहीं होगी गंदगी दूर

जालौन /उरई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान यू तो कुछ लोग दिल से चला रहे हैं, मगर उनकी पार्टी के ही कुछ नेता और जन प्रतिनिधि सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए ही स्वच्छता अभियान चलाते हुए वावाही लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हाल ही में हैं। हाल ही में चलाया गया स्वच्छता अभियान की किस तरह से धज्जियां उडायी जा रही है। इन तस्वीरों में भी स्पष्ट दिखाई देता है। कि वे उस स्थान को स्वच्छ कर रहे हैं जिसे इन नेताओं के आने से पहले ही अच्छी तरह से साफ सफाई करके स्वच्छ कर दिया जाता हैं। ऐसा ही एक नमूना लोगों को उस समय देखने को जनपद के उरई मुख्यालय पर भी देखने को मिला। जहां पहले से साफ कराई गई जगह पर भाजपा के कई दिग्गज झाड़ू लगाते हुए तस्वीरें खिंचा रहे हैं। उरई में केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने वाला स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, नपा अध्यक्ष अनिल बहुगुणा के साथ अन्य जनप्रतिनिधि व नेता अपने-अपने हाथों में झाड़ू लेकर पहुंचे। सभी एक स्थान पर एकत्र हुए और फोटो ग्राफरों को देखते ही झाड़ू लगाने का की तस्वीरे के साथ ही वीडियो ग्राफी करवाने लगे यह तस्वीरें उस स्थान पर खिंचवाई गई जहां नाम मात्र को भी कचरा नहीं था। उक्त स्थानों पर कचरा इसलिए नहीं था, क्योंकि इन नेताओं के आने से पहले ही वहां पर सफाई कर्मी अपना कार्य कर चुके थे। नेताओं के आने का कार्यक्रम था, इसलिए इस स्थान को अच्छी तरह साफ किया गया था। साफ की हुई जगह पर स्वच्छता अभियान चलाकर ये लोग लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं। या फिर इन्हें अपने आलाकमान को धोखे में रखने की आदत हो गई है। क्योंकि साफ की हुई जगह पर सफाई करके ये नेता उसकी तस्वीरें आलाकमान को भेजेंगे और अपने उनकी नजरों में बढ़ाएंगे। क्या उच्च पदों पर बैठे भाजपाइयों को यहां पहले से की हुई सफाई नहीं दिखती, जो इन नेताओं को ऐसी जिम्मेदारी सौंप दी। यदि स्वच्छता अभियान चलाना ही है शहर के उक्त स्थानों से गंदगी हटवायी जाये जैसे शहर के करमेर रोड पर गौतम बुद्ध स्कूल के तिराहे, ज्ञान के मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर तिरहे पर बैंक कालौनी के पास सड़कों पर कूडू के ढेर इस करद से लगे रहते हैं कि मानो महीनों से सफाई नहीं हुयी हो जब कि लोगों का हमारे प्रतिनिध को कई बार अवगत कराया कि हम लोगों ने कई बार पलिका के अधिकारियों को उक्त स्थानों में फैली गंदगी को हटवाकर कूडेदान रखवाये जाये। लेकिन आजतक न तो को इस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान नहीं चलाया जा रहा। अखिर क्या साफ को और साफ कर उक्त लोग वावाही लूट रहे है। स्वच्छता अभियान चलाकर वास्तविक गंदगी को हटाईये जनाब, मलिन बस्तियों,सडक़ों और नालियों में भरी है, शिक्षा के मंदिरों के आस पास वाले क्षेत्रों में ऐसी जगहों पर सफाई हो तो कुछ बात बने।

-अभिषेक कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।