हाथरस में युवती के साथ दरिंदगी पर वाल्मीकि समाज ने जताया रोष

*बाल्मीकि समाज के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर जताया दुख

बिजनौर/ शेरकोट। हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत की घटना से वाल्मीकि समाज में आक्रोश व्याप्त है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को लेकर नगर के मोहल्ला नौधना स्थित वाल्मीकि मंदिर पर वाल्मीकि समाज के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। वही वाल्मीकि युवा ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ बादशाह ने युवती की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है । उन्होंने सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र दरिंदों को कड़ी सजा दिलाने और तेजी से बढ़ रही महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। वही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर मृतिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई इस मौके पर सुरेंद्र बिड़ला, संजय वाल्मीकि, पिंटू वाल्मीकि, सोहन बिड़ला, आलोक कुमार, सौरभ, आयुष, अनिल पवार, अमरदीप, हरकेस पवार, सुबोध वाल्मीकि, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, धर्मवीर आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।