हाईवे के किनारे 100 बीघा जमीन पर विकसित हो रही है अवैध कॉलोनी

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। लखनऊ दिल्ली हाईवे के किनारे फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास अवैध कॉलोनी विकसित हो रही है बताते हैं कि कॉलोनाइजर करीब 2 महीने से प्लाटों की बिक्री कर रहा है लेकिन बीडीए का स्टाफ से चेक करने नहीं पहुंचा है हालांकि यह मामला बीडीए सचिव अंबरीश कुमार के पास पहुंचने के बाद उन्होंने संबंधित स्टाफ को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले खिरका जगतपुर मे सड़क से लगी करीब 100 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग हो रही है बताते है कि बिल्डर ने कई प्लाट 6000 से लेकर 14000 प्रति गज के हिसाब से बेच भी दिए हैं। बिल्डर ने बकायदा वहां साइट ऑफिस तक बना रखा है लेकिन अवैध रूप से विकसित हो रही इस कॉलोनी को लेकर अफसरों ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। बताते हैं कि फतेहगंज पश्चिमी के कुछ लोग प्लाट बेच रहे हैं। बीडीए सचिव का कहना है कि इस कॉलोनी का लेआउट पास होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। मौके पर स्टाफ को भेजकर जांच कराई जा रही है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।