हस्तकला संकुल में देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए शनिवार एवं रविवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में प्रत्येक सप्ताह होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र के बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को काशी की कला एवं संस्कृति से अवगत कराएं जाने के उद्देश्य से संकुल के ओपेन थिएटर के मुक्ता काशी मंच पर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
नवागत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को संकुल के ओपन थिएटर के मुक्ता काशी मंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या उपस्थित देसी एवं विदेशी पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक संध्या में काशी नाद सोल ऑफ म्यूजिक की प्रस्तुति-त्रिगुलबंदी हुआ। शास्त्रीय गिटार वीणा -डॉ संजय वर्मा, बाँसुरी- डॉ शानिष कुमार, सितार – श्री ध्रुव नाथ मिश्र, तबला – डॉ संदीप केवले राग देश आलाप, जोड़ ,झाला प्रथम रचना मध्य लय तीन ताल एवं द्रुत तीन ताल में उसके पश्चात पहाड़ी धुन एवं कबीर पर आधारित कथक नृत्य सुश्री प्रशस्ति तिवारी ने प्रस्तुत किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के म्यूजियम एवं पूरे परिसर का निरीक्षण एवं अवलोकन किया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्रा, संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।