हर गांव तक सड़क पहुंचाना प्राथमिकता: तीरथ सिंह

*मोदी के नेतृत्व में हो रहे ऐतिहासिक कार्य

उत्तराखंड/लैंसडौन। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जयहरीखाल – परिंदा – मैंदोली मोटर मार्ग का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और लैंसडौन विधान सभा के विधायक दलीप सिंह रावत ने रविवार को जयहरीखाल स्तिथ लैंसडौन कोर्टेज रिसोर्ट के निकट किया । जिसमे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि उक्त मोटर मार्ग जयहरीखाल – परिंदा – मैंदोली जिसकी लंबाई 5.182 किमी के अंर्तगत अनुबंध लागत 348.49 लाख रुपए से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा। हमारी प्राथमिकता हर गांव को सड़क से जोड़ने की है जिसके तहत कार्य किए जा रहे है। देश में 1लाख 59000 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए हैं। राज्य प्लान में धन की कमी होने से अधिकतर सड़कों पर निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई के तहत किया जा रहा है । जिसमे गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। धारचूला,अरुणाचल , गोक डाम बॉर्डर वाले इलाकों में भी सड़क निर्माण कार्य किया गया है। मुझे गर्व है कि में जिस लोकसभा क्षेत्र से सांसद हूं उसमे ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। किसी ने सोचा भी नहीं था कि पहाड़ में ट्रेन पहुंच पाएगी।जिसके लिए केंद्र सरकार ने 13000 करोड रूपए निर्गत किए है। मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य किए गए है जिसमें फ्रेम प्रोजैक्ट, कन्या धन योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , उज्जवला योजना, स्वछता मिशन,अटल आयुष्मान योजना, मुफ्त रशन आदि योजनाओ का सीधा लाभ जनता को मिला है। जिसमे हर घर नल और नल में जल के अंर्तगत 2022 में हर गांव घर तक पानी पहुंच जाएगा।वहीं लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा हर गांव तक सड़क पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ।जिसमे लैंसडौन विधान सभा के तहत विकास कार्य किय जा रहे है। जयहरीखाल क्षेत्र का विकास प्रगति पर है जो सबसे ऐतिहासिक होगा ।जिसमे हर गांव घर तक सड़क पहुंचाने का कार्य करते हुए कहा सुविधाए मुहैया करवाई जा रही है ।माननीय सांसद तीरथ जी और राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास किया जा रहा है जो की कोवि ड -19 के संक्रमण के दौरान भी आज देश सुरक्षित स्तिथि में है । जो कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा समय पर लिए निर्णय की सफलता का सूचक है। आप लो नि खंड कोटद्वार के अधिशासी अभियंता एस पी खाती ने कहा कि पीजीएमएसवाई के तहत प्रदेश में 23000 किमी सड़क सुधारीकरण का कार्य किया जाना है और उनका प्रयास रहेगा कि जिसमे सबसे अधिक कार्य लैंसडौन विधान सभा में पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किया जाए। कार्यकर्म का संचालन तोली ग्राम प्रधान विपिन धस्माना ने किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख अजय शंकर, जिला महामंत्री जंग बहादुर रावत, मण्डल अध्यक्ष किरण बौंठियाळ, मण्डल अध्यक्ष सतपुली बृज मोहन रावत, महामंत्री नरेश और राम सिंह, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र नेगी, गोपाल गुसाईं, दिगम्बर रावत, सूर्यदेव साह, मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल, भुवनेश्वर खंडेलवाल, विजय सती,प्रवीण, अखिलेश रावत, पदम,चंद्रकांत दिर्वेदी, कनिष्ठ अभियंता मुनीश कुमार, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बख़्शी, ग्राम प्रधान सनोज,दीपक,देवेन्द्र, रविन्द्र, राजेश रावत, श्याम सिंह,पूर्ण सिंह, मनोज, सांसद प्रतिनिधि मनोज रावत, सोम प्रकाश , जय कृष्ण कुक्साल, रिसभ भंडारी, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यकर्म स्थानीय ग्रामीण ध्यान सिंह अस वाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।