स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जानकारी के साथ ही जांची जाएगी गर्भवती की सेहत

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच एवं उपचार की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। इस बार सोमवार को अभियान का आयोजन कोविड -19 के मानकों का ध्यान रखकर किया गया। एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने सुभाषनगर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. आर एन गिरी ने फतेहगंज पश्चिमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता गुलिस्ता ने भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। कोरोना के मद्देनजर सभी केंद्र पर सैनिटाइजेशन, मास्क, सामाजिक दूरी का पालन किया गया बरेली जिले की मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता गुलिस्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर व अन्य जांच की जाती है, ताकि गर्भवती महिलाएं और उनका होने वाला बच्चा स्वस्थ रहें। इस बार यह भी बताया गया है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर और प्रतिरक्षा प्रणाली में परिवर्तन के कारण वह श्वसन संक्रमणों से प्रभावित हो सकती हैं इसलिए जरूरी है कि वह विशेष सावधानी बरतें। इसके बाद भी तेज बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।