स्वयं सेविकाओं ने अलग-अलग टोली बनाकर ग्रामीण जनों को सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक क

हमीरपुर – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वितीय ने तृतीय एक दिवसीय शिविर में 19/03/2023 को महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं के संदर्भ में रैली निकालकर ग्रामीणजनों को जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना ने रैली निकलने से पूर्व शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी गांव में ऐसे लोग हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी नही है। ऐसे में स्वयंसेवकों के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक किया जाना प्रासंगिक है। स्वयं सेवकों और सेविकाओं ने अलग-अलग टोली बनाकर गांव के प्रत्येक मोहल्ले में जाकर ग्रामीण जनों को योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। रैली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र, सखी पोर्टल, आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं, महिला हेल्पलाइन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व लाभ योजना, पोषण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर ग्राम सभा सूरजपुर के लोगों को जागरूक किया गया । इस जागरूकता रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी रॉय ने किया। इस तृतीय एक दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के सभी
स्वयंसेवक तथा सेविकाएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।