स्वतंत्रता सेनानी कामरेड लक्ष्मणदास जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन

*महात्मा गांधी की प्रेरणा से कामरेड लक्ष्मणदास ने सभी आंदोलनों में बढ़-चढ़कर लिया था भाग

रोहतक/हरियाणा- बाबरा मोहल्ला स्थित आवास पर महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड लक्ष्मणदास की 123वीं जयंती हवन यज्ञ करके श्रद्धापूर्वक मनाई गई। हवन यज्ञ में परिजनों सहित शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आहूति डाली।
विदित रहे कि दो अक्टूबर 1898 को बाबरा मोहल्ला में प्रसिद्ध जैन परिवार में उनका जन्म हुआ था। महात्मा गांधी की प्रेरणा से कांग्रेस द्वारा चलाए गए सभी आंदोलनों में कामरेड लक्ष्मणदास ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था।
वहीं क्रांतिकारियों से प्रभावित होकर उनकी गतिविधियों में हिस्सा लिया और अपने घर पर बम निर्माण करवाया। आंदोलन के दौरान उन्होंने कई बार जेल की यातनाएं भी सही। स्व. कामरेड लक्ष्मणदास प्रसिद्ध पत्रकार भी रहे और अपनी निर्भिक लेखनी से लोगों में देश सेवा भावना जागृत की।
इस अवसर पर नीरजा जैन, शशी, पूनम, विभा, पायल, प्रवीन बतरा, विजय बाबा, पवन तायल, मनमोहन कथूरिया, नवीन, अनिल शर्मा, डा. सरवारी, बिरेन्द्र फौगाट, हन्नी जैन, योगेश, अजीत शर्मा, राजेश, प्रवीण, हिमांशु, पायल गुप्ता सचिन, दीपक, नथूराम गुप्ता, राजकुमार जैन ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।