स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भवन हुए जगमग

पिंडरा/वाराणसी- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगह जगह विद्युत झालरों से भवन जगमगाते दिखे। तहसील पिंडरा, पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय व बीआरसी पिंडरा के भवन पर रंग बिरंगे विद्युत झालर लोगो के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
वही क्षेत्र के सुहेलदेव जन कल्याण सेवा समिति खालिसपुर द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। चम्पा देवी महाविद्यालय करखियाव में एसडीएम पिंडरा द्वारा बृहद पौधरोपण कार्यक्रम होगा। क्षेत्र के कई गांवों में एक साथ हजारो पौधे लगाए जाएंगे। बीडीओ आसाराम वर्मा ने बताया कि कुल पिंडरा विकास खण्ड के 104 गांवों में 35590 पौधे लगाए जाएंगे।
जमापुर में लगाये गए सैकड़ो पौधे:-
पौधरोपण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पिंडरा विकास खण्ड के जमापुर गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान बलजोर पटेल के नेतृत्व में 300 पौधे लगाए गए। जिसमे प्राथमिक विद्यालय परिसर में 50 व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाए गए।
इस दौरान प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप, अरविंद वर्मा, दिनेश वर्मा, संतोष मौर्य, संजय चौबे, सुनील पटेल, तेजबहादुर व सफाई कर्मी दिनेश मौर्य व सुरेश कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।