स्वच्छता जन जागरूकता अभियान पखवाडे के तहत लोगों को किया जागरूक

आजमगढ़ -“घरे घरे शौचालय बनवावल जाई” , नगर के स्वच्छ बनावल जाइ ना ‘ के आव्हान के साथ दलालघाट तिराहे पे स्वच्छ्ता जनजागरूकता अभियान पखवारा के दूसरे दिन की शुरुआत हुई। जिला प्रशासन आज़मगढ़ व सिविल सोसाइटी आज़मगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना स्वच्छ भारत मिशन, बृक्षारोपण तथा नदियों की साफ सफाई आदि को कराये जाने के उद्देश्य से नगर में जनमानस को जागरूक करने के महाअभियान में बारिश के बाद भी लोगो की उपस्थिति ने कलाकारों का हौसला बुलंद कर दिया।उत्साह से लबरेज हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ” परिवर्तन ‘ के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया कि बुरे काम का नतीजा भी बुरा होता है। खुले में शौच करने के कारण जब खुद का लड़का बीमार होता है तब आंख की पट्टी खुलती है और शौचालय का इस्तेमाल करने का संकल्प लेते है। नाटक का लेखन व निर्देशन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। नाटक में रवि चौरसिया, सावन प्रजापति,रवि गोंड, राज आज़मी,अमरजीत विश्वकर्मा, सत्यम शर्मा , कौशल प्रजापति,आशुतोष राज ने अपने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया। स्वच्छ्ता पर आधारित गीत अरुण सिंह “अनाड़ी’ ने सुना सबको भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम स्थल पे उपस्थित जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सबका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हर घर मे शौचालय हो और सब उसका प्रयोग भी करे तभी हम आज़मगढ़ को ग्रीन सिटी- क्लीन सिटी बना पाएंगे। खुले में शौच मुक्त करा हम नगर को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे। जन जन की भागीदारी से हम इसे पूरा करेंगे। क्यो की किटाणु जनित रोगों का असली कारण खुले में सौच करना है। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक वर्मा ने कहा कि हम सबको अपनी इज्जत प्यारी होती है , लेकिन हमारी महिलाएं सड़क के किनारे शौच करने जाती है। तो शर्म से सर झुक जाता है। इसलिए शौचालय का हर घर मे होना अतिआवश्यक है।कार्यक्रम के अंत मे सिविल सोसाइटी की तरफ से आये हुए अथितियों को आभार डॉ. पीयूष सिंह यादव ने किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभासद मुखराम निषाद, मिथुन निषाद , गौरव मौर्य, मन्टू कुमार, गोलू निषाद लगे हुए है।इस अवसर पर समाजसेवी अभिषेक जयसवाल “दीनू’., नारी शक्ति संस्थान से पूनम तिवारी, विजय लक्ष्मी मिश्र, पूनम तिवारी , सुनील मिश्र,आफ़ताब अहमद,सहित जिले के समाजसेवी, स्थानीय नागरिक जिला प्रशासन के अधिकारीगण, नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लाइफ लाइन फाउंडेशन, ज़िला बैडमिन्टन एसोसिएशन, भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलोपमेन्ट सोसाइटी के विशेष सहयोग रहा। कल यह जागरूकता कार्यक्रम बिहारी जी के मंदिर के पास चौक पे सुबह 6बजे से 7 बजे तक होगा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।