स्वच्छता के लिए जिलाधिकारी ने किया प्रेरित

नकुड़/ सहारनपुर – जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में स्वछता सर्वेक्षण ग्रामीण प्रतिभाग में जनपद को प्रथम स्थान दिलाने के लिए गांवो को 100 फीसदी स्वच्छ रखना होगा
जिसमें प्रधानों को प्रथम स्थान मिलने पर पुरुस्कृत किया जाएगा
डीएम यहा ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रधानों ग्राम विकास अधिकारियों व सभ्रांत लोगो की बैठक को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने बताया कि की केंद्र सरकार की सर्वेक्षण टीम 5 अगस्त के बाद कभी भी गांव दर गांव स्वछता अभियान की हकीकत को जानेगी इसके लिए गांवो में सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेरों को हटाने की कार्यवाही शुरू करनी होगी, प्रत्येक गांवो की गलियों में जल निकासी सुचारू की जाए तथा तालाबो में भी जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाने चाहिए उन्होंने प्रधानों से सभी धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ सफाई से संबंधित नारो से दीवारों पर स्लोगन व पेंटिंग कराने की बात भी कही वही में स्कूलों नुक्कड़ नाटकों नृत्य प्रतियोगिताएं भाषण सहित प्रोजेक्टर पर वीडियो आदि से साफ सफाई के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए उन्होंने गांवो में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था को तत्काल करने की बात कहते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में एक बड़ा गड्ढा बनाने और उसमें ही कूड़ा एकत्र करने की भी बात कही उन्होंने ग्राम प्रधानों को युद्धस्तर पर अभियान से जुड़कर अभियान को सफल बनाने की अपील की उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए जनपद को 5 जोन में बांटा गया है जिसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीमें लगातार गांव दर गांव घूमकर स्वछता अभियान का सर्वेक्षण करेगी एस एस पी उपेंद्र अग्रवाल ने भी सभी प्रधानों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के समग्र विकास को प्राथमिकता देने की अपील की
इस मौके पर सीडीओ संजीव रंजन डीपीआरओ सतीश सैनी एस डीएम युगराज सिंह ,सी ओ यतेन्द्र नागर जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार बीडीओ शौकत अली सहित सैकड़ों प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।