स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा के आशियाना बारात घर पर चला बुल्डोजर:मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पिछले दिनों जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। कस्बे के स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा को पुलिस ने दबोच लिया था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। पकड़े गए तस्कर ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी। एक दशक से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय का रहने वाला नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत के अवैध निर्माण आशियाना बैंकट हॉल ध्वस्त कर दिया गया। गुरुवार को बीडीए और पुलिस विभाग की टीम की मौजूदगी मे बैंकट हॉल पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। बीडीए बीसी ने बताया कि यह बैंकट हॉल बीडीए अप्रूब्ड नहीं था। जिसको जनवरी माह में भी नोटिस दिया गया था। जिसकी वजह से उसे ध्वस्त कर दिया गया। आपको बता दें कि आशियाना बैंकट हॉल को तोड़ने से पहले मौके पर एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल, फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी समेत चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसी के साथ बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि स्मैक तस्कर के बैंकट हॉल को ध्वस्त करते समय कहीं कोई बबाल न हो जाए। इसलिए पहले से ही चार थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी को तैनात किया गया था। आपको बता दें कि पुलिस ने नौ सितंबर को स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत को अगरास-शंखा से गिरफ्तार किया। उस समय वह बाहर से आने वाले कुछ तस्करों को अपनी स्कूटी से स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस को उसके पास से करीब 270 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। थाने लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सामने आया कि वह पिछले करीब 14 साल से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त है। स्मैक के कारोबार से उसने अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। जिसमें कस्बे के अंदर करोड़ों रुपये की कीमत के दो आलीशान मकान, हाईवे पर एक बरातघर और कस्बे में ही छह दुकानें हैं। इसके अलावा उसने हाईवे पर ही तीन सौ गज के दो प्लॉट और सोरहा गांव में आठ बीघा भूमि भी खरीदी है। तब से पुलिस इसकी फाइनेंसियल इंवेस्टिगेशन में जुटी हुई थी। पुलिस के मुताबिक स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा अब तक करीब पांच बार जेल जा चुका है। पहले वह 2007 फिर 2011, 2013 और 2014 में स्मैक तस्करी मामले में जेल गया। इसके बाद वर्ष 2009 में वह बलवा और जानलेवा हमले के मामले में भी जेल जा चुका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।