युवा वर्ग आगे आकर देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी ले: महापौर

बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के सात वर्ष पूर्ण होने पर सांस्क्रतिक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर उमेश गौतम, संरक्षक पवन सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। मधुर कंठ की स्वामिनी बालिका आरोही रावत ने सरस्वती वंदना से किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम ने कहा कि युवा वर्ग हर प्रकार से देश को आगे ले जाने के लिये सक्षम है। मौजूदा सरकार तमाम योजनाओं के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही है आपको इस मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण के कार्य करना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहरिवार ने कहा कि महिलाओ को तमाम तरह की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। अतुल कपूर ने कहा कि युवाओ को हर किसी की मदद व सहयोग करना अपना धर्म समझना चाहिए। पवन सक्सेना ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस बार समाजसेवा के प्रति आप सबका साथ और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। इसकी मुझे बेहद खुशी है। कार्यक्रम मे समाज सेवकों के सम्मान भी किया गया। संस्थापक साथी सचिन श्याम भारतीय ने संचालन किया। कार्यक्रम मे विशाल मेहरोत्रा, आशु अग्रवाल, ओमवीर गुर्जर, सत्यदेव शर्मा, सौरव शर्मा, पंकज मिश्रा, आशीष मौर्य, निखिल शर्मा, नितेश शर्मा, जीतू देवनानी, गोविंद टिकयानी, प्रकाश लौंगवानी, लेखराज मोटवानी, अरविंद अग्रवाल, हरजीत सिंह लाली, हरमीत सिंह, नीमा भंडारी, रेनू मौर्या, अनुराधा शर्मा, डॉली भारद्वाज, पूनम सक्सेना, हर्षिता पाराशर, आरती गुप्ता, प्रियंका मिश्रा, आरोही रावत, नीलिमा रावत, ममता चौहान आदि मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।