स्टांप विभाग के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही स्टाम्प कर की चोरी पकड़ी

गौतम बुद्ध नगर-स्टाम्प व निबंधन विभाग ने बड़े बैनामो के प्रतिमाह स्थल निरीक्षण के शासन के आदेश के क्रम में मार्च में पकड़ी भारी स्टाम्प चोरी। एआईजी स्टांप अखिलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके द्वारा शाहबेरी में 5 मंजिल फ्लैट को पकड़ा जिसे खाली प्लाट दिखाकर 964800 का करपवंचन किया है।छपरौला में गोदाम को आवासीय दिखाकर 242200 की स्टाम्प कमी की गई है। तिलपता में आवासीय भूमि के पास की जमीन को खेती में लिखकर 117815 की स्टाम्प चोरी की गई है।
उपनिबंधक जेवर ने दयानतपुर गांव में 3 बैनामो में 610000 रूपये की स्टाम्प कमी पकड़ी है। उपनिबंधक दादरी ने 2 बैनामो में 32500 की कमी पकड़ी है।
कुल 17 बैनामो में 23,98,585 रूपये की स्टाम्प कमी पकड़ी गई हैं जिनपर वसूली हेतु वाद दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।