स्कूल की शिक्षिका का हुआ सेवानिवृत्ति सम्मान

कुशीनगर-विकासखंड तमकुही के न्याय पंचायत सेमरा हरदोपट्टी मे अवस्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चन्द्रौटा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्या देवी बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विभागीय कार्यों से 31मार्च को सेवानिवृत्त हुई। उक्त तिथि को विभाग में अवकाश होने के कारण आज दिनांक 02 अप्रैल को विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विद्या देवी जी को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र भेंट कर पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रीमती विद्या जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरू का स्थान भगवान से भी ऊँचा होता है इसलिए सबको गुरू का सम्मान करना चाहिए ।न्याय पंचायत प्रभारी श्री घनश्याम प्रसाद जी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता।भारतीय समाज ने प्राचीन काल से लेकर आज तक जो गुरु शिष्य परम्परा की मिशाल पेश की है वैसी अन्यत्र कहीं भी देखने को नही मिलती।इस अवसर पर गोरखनाथ राय, मोहम्मद अकरम, इमराना खातून, संध्या चौबे एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रसोईया व गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।
-जटाशंकर प्रजापति, कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।